अंडर 16 जुनियर ब्‍वायज नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप का किया गया आगाज

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बन चुके बालाघाट जिले में शनिवार से राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।जहा बारी बारिश के बीच नगर के अलग अलग मैदान में आयोजित इस अंडर -16 राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन 04 में से 03 मैच सम्पन्न कराए गए।तो वही अंडमान एंड निकोबार बनाम हिमाचल प्रदेश का मैच भारी बारिश के चलते रदद् हो गया।उधर भरी बारिश के बीच कराए गए 3 मैच, में गुजरात, त्रिपुरा और आंध्रप्रदेश की टीम को हराकर मप्र,उत्तरप्रदेश और पांडेचेरी की टीम ने प्रतियोगिता के पहला दिन का मैच अपने नाम कर लिया।

बारिश के खलल के चलते बदला मैदान मप्र ने जीता मैच
नगर में आयोजित इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच मप्र बनाम गुजरात के मध्य खेला गया।वर्षा के खलल के चलते मध्यप्रदेश व गुजरात के बीच मुलना मैदान में खेले जाने वाला यह मैच पुलिस लाइन मैदान में खेला गया।यहां मध्यप्रदेश की टीम ने अपने पैरों का जादू दिखाते हुए निर्धारित समय में दो गोल दागे और मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी।जबकि जबकि गुजरात टीम के खिलाड़ी मैदान में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नही कर सके।जो लाख जद्दोजहद के बावजूद भी मप्र टीम के खिलाफ निर्धारित समय मे महज एक गोल दाग सके। इस तरह मध्यप्रदेश की टीम ने अपना पहला मैच खेला और 2-1 के अंतर से जीत हासिल की हैं।

हिमाचल प्रदेश बनाम अंडमान/ निकोबार मैच रदद्
उधर अंडर -16 राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन का दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश बनाम अंडमान/ निकोबार के मध्य खेला जाना था, लेकिन भारी वर्षा के चलते अंडमान एंड निकोबार व हिमाचल प्रदेश, दोनों टीमों का मैच नहीं हो सका।जहा भारी बारिश होने के चलते मैदान में पानी भर गया जिसके चलते प्रतियोगिता के पहले दिन का दूसरा मैच रदद् हो गया।बताया गया कि हिमाचल प्रदेश बनाम अंडमान/ निकोबार के मध्य रदद् हुआ यह मैच अब आगामी दिनों में कराया जाएगा।

त्रिपुरा को हराकर उत्तरप्रदेश ने मारा मैदान
उधर प्रतियोगिता में दिन का तीसरा मैच रेंजर कालेज मैदान में उत्तर प्रदेश बनाम त्रिपुरा टीम के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा के विरुद्ध 05 गोल दागे, वहीं डिफेंड मोड में रही त्रिपुरा की टीम महज 01 ही गोल कर पाई।इस तरह यह मैच उत्तरप्रदेश ने 5-1 से अपने नाम पर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई।

आंध्रप्रदेश को हराकर पांडेचेरी ने मारा मैदान
उधर प्रतियोगिता में दिन का चौथा व अंतिम मैच पांडेचेरी बनाम आंध्रप्रदेश के मध्य खेला गया।जिसमे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पांडेचेरी ने यह मैच जीत लिया।नगर के पुलिस लाइन मैदान में पांडेचेरी बनाम आंध्रप्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में पांडेचेरी की टीम ने अपने पैरों का जादू दिखाते हुए निर्धारित समय मे तीन गोल दागे, उधर आंध्रप्रदेश की टीम ने भी टक्कर का मैच खेला लेकिन वह निर्धारित समय मे दो गोल ही कर पाई। इस तरह पांडेचेरी की टीम ने भी अपना पहला मैच 3-1 जीत लिया।

प्रतियोगिता में खेल रही 16 राज्यो की टीम
फुटबॉल संघ से मिली जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता में शामिल सभी 16 टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। जिसमें ग्रुप में त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, अंडमान-निकोबार और हिमाचल प्रदेश है। इसी तरह ग्रुप बी में हरियाणा, जम्मु कश्मीर, आसाम और राजस्थान, ग्रुप सी में आंघप्रदेश, पांडीचेरी, गुजरात और मध्यप्रदेश तथा ग्रुप डी में बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की टीमो को रखा गया है। जो अपने-अपने ग्रुप की टीमों से लीग मैच में भिड़ेगी। जिसमें सभी चार ग्रुप में उच्चतम अंक हासिल करने वाली टीमें सेमीफायनल में खेलेगी और सेमीफायनल की विजेता टीमो के बीच फायनल मैच खेला जाएगा।
बताया गया कि इस टूर्नामेंट में करीब 16 राज्यों की टीमें शामिल होगी, जिनके बीच लीग पद्धति से करीब 27 मैच खेले जाएंगे।

ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता की टीम का भी होंगे चयन
अखिल भारतीय फुटबाल संघ द्वारा बालाघाट जिले में अंडर -16 राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन 26 जुलाई से 5 अगस्त तक किया गया है। जो जिले के लिये गौरव व हर्ष का विषय है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही भारत की फुटबॉल टीम का भी चयन बालाघाट में किया जाएंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here