अक्टूबर में भारत दौरे पर आयेंगे फीफा प्रमुख, प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

0

विश्व फुटबॉल की शीर्ष संचालन संस्था (फीफा) के प्रमुख जियानी इनफैंटिनो अगले माह अक्टूबर में भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान इनफैंटिनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर भी चर्चा कर सकते हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) कार्यकारी समिति की बैठक के बाद यह कहा गया कि इनफैंटिनो का दौरा अगर होता है तो यह 11 से 30 अक्टूबर तक फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अंतिम चरण में होगा। .
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने अपनी बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘शुरुआत में सदस्यों को जानकारी दी गयी कि इनफैंटिनो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भारत यात्रा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।’ एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘एआईएफएफ अध्यक्ष ने फीफा अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत के बाद कार्यकारी समिति को बताया कि इनफैंटिनो के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की भी संभावनाएं हैं हालांकि अभी यह तय नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘फीफा अध्यक्ष हमारे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे तो वो दिन अहम होगा। वह कुछ घोषणायें भी करेंगे जो काफी अहम रहेंगी।’
वहीं एआईएफएफ के नये अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कार्यकारी समिति को भारत सरकार और कतर फुटबॉल एसोसिएशन के साथ हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि ‘हमने कतर फुटबॉल एसोसिएशन के साथ भी सार्थक बातचीत की है और वे भारत में फुटबॉल के विकास के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सहायता करने जा रहे हैं।’ चौबे ने साथ ही कहा कि सरकार फुटबॉल के विकास के लिए पैमाने पर समर्थन देने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here