जिले के रामपायली थानाक्षेत्र में आने वाले ग्राम बरबसपुर समीप मेंडकी नहर में बरामद की गई महिला की लाश की शिनाख्त हुई किंतु 3 माह बाद भी इस महिला के हत्यारों का सुराग नहीं लगा।
मृतिका राधा पति सतीश कुशवाहा 32 वर्ष जैन मंदिर के पास लालबर्रा निवासी है जिसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को नहर में फेंक दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर 2020 को रामपायली पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम बरबसपुर समीप मेडकी नहर से एक अज्ञात महिला की बहती हुई लाश को बाहर निकाला गया था।
रामपायली पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत राधा कुशवाहा की हत्या और हत्या के साक्ष्य छुपाने की उद्देश्य से उसकी लाश को नहर के पानी में फेंकने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 201 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज किया। किंतु इस घटना के 3 माह बीत जाने के बावजूद भी रामपायली पुलिस और ना ही इस मामले की जांच कर रहे, पुलिस अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे।