वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के छोटा टोला स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास में 3 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे हुंडई कंपनी की वरना कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ने अनियंत्रित होने के बाद रोड किनारे लगे सीमेंट के विद्युत पोल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें सवार दो व्यक्ति सही सलामत है जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है जिसमें पुलिस और विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी वार्ड नंबर 7 निवासी नीलम पिता हीरानंद मोहनानी अपने साथी ग्राम झालीवाला निवासी राहुल पिता थानीराम राहंगडाले के साथ वारासिवनी निवासी अजय रामचंदानी की हुंडई कंपनी की वरना कार क्रमांक एमपी 50 सी 2974 को लेकर वारासिवनी से बालाघाट अपनी किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। जिनकी कार वैष्णो देवी मंदिर के आगे अचानक अनियंत्रित होकर रोड छोड़कर सड़क किनारे विद्युत पोल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गई। जिसमें सवार दोनों युवक पीछे डिक्की की तरफ से बाहर निकले जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई थी परंतु यह हादसा इतना जबरदस्त था कि लोगों ने देख कर ही हाय तौबा करने लगे। जहाँ आने जाने वालों की मौके पर भीड़ लग गई यह हादसा इतना भयानक था कि सड़क किनारे सीमेंट का खड़ा विद्युत पोल कई टुकड़ों में टूट गया और उसके विधुत तार भी निकल गये। जिसमे केवल विद्युत पोल के ऊपर का एंगल वाला हिस्सा बचा हुआ था। इस दौरान कार सवार के द्वारा स्टेरिंग लॉक होने की बात कही जा रही है। उक्त घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और विद्युत विभाग मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।
घटना के दौरान बंद थी विद्युत लाइन
यहां यह बताना लाजमी है कि जो कार अनियंत्रित होकर पलट गई उसने जब विद्युत पोल को टक्कर मारी उस दौरान वह लाइन बंद थी। क्योंकि बीते दिनों फाल्ट आने पर विद्युत विभाग के द्वारा लाइन डायवर्ट कर विद्युत व्यवस्था बहाल की गई थी और उक्त विद्युत लाइन पूरी तरह बंद थी जिस कारण से विद्युत तार टूटने पर कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। यदि यह विद्युत लाइन चालू रहती तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी परंतु एक बड़ा हादसा टल गया।
कृषक अशोक लिल्हारे ने बताया कि वर्तमान में खेती कार्य प्रारंभ है ऐसे में वह अपने परिवार के साथ अपने खेत मे खेती कार्य कर रहे थे। उनका खेत वारासिवनी बालाघाट मार्ग किनारे स्थित है जहां पर अचानक बहुत जोर की आवाज आई। जिससे उन्होंने उठकर देखा तो कुछ समझ नहीं आया तब वह रोड पर आकर देखे तो एक कार अनियंत्रित होकर पलटी हुई थी पास में आकर देखा तो कार सवार दोनों युवक बाहर निकल रहे थे। वहाँ मौके पर एक विद्युत पोल था जो कार की टक्कर से था या नहीं कुछ समझ नहीं आया जिसका एंगल वाला भाग कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था।
पुलिस उपनिरीक्षक विनोद साव ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें मौके पर आकर देखा तो हुंडई कंपनी की वरना कार क्रमांक एमपी 50 सी 2974 अनियंत्रित होकर पलटी हुई थी। जिसमें वारासिवनी निवासी नीलम पिता हीरानंद मोहनानी अपने साथी ग्राम जालीवाला निवासी राहुल पिता थानीराम राहंगडाले अपने कार्य से वारासिवनी से बालाघाट की ओर जा रहे थे। श्री साव ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर के पास में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई जिसमें उनके द्वारा स्टेरिंग लॉक होना बताया जा रहा है। इस दौरान उनकी कार में विद्युत पोल को भी क्षतिग्रस्त किया है जिसके संबंध में विद्युत विभाग और उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है।