उत्तर प्रदेश के अयोध्या से क्राइम की ऐसी घटना सामने आई है जो आपको हिला कर रख देगी, बताया जा रहा है कि वहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्दयता से हत्या कर दी गई है, घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है और आरोप उनके अपने ही सगे भांजे पर लग रहा है, हालांकि ये जांच का विषय है।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी व तीन बच्चों की हत्या की गई है, बताया गया है कि मारे गए बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे हैं दो बेटे व एक बेटी की हत्या हुई है। आरोपी का नाम पवन बताया जा रहा है। वह फरार है मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक निसारु गांव में आरोपी अपने मामा के साथ एक ही घर में रहता था।
जमीन को लेकर दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था बताते हैं कि शनिवार रात आरोपी ने अपने मामा-मामी और उनके तीन बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।