अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के संकेत, जून तिमाही में 20.1 की दर से तेज रही जीडीपी

0

देश की विकास दर को लेकर यह एक अच्‍छी सूचना हो सकती है कि ताजा तिमाही की विकास दर में सुधार रहा है। सरकार के सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में किसी भी तिमाही के मुकाबले विकास की दर सबसे तेज रही। अप्रैल से जून, 2021 तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 20.1 फीसद पर रही। यह आंकड़ा देश की जीडीपी में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20.1 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश की इकोनॉमी में 24.4 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये पर रही थी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई से सितंबर, 2021 तिमाही के जीडीपी आंकड़े को 30 नवंबर, 2021 को रिलीज किया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी जीडीपी आंकड़ों के साथ कहा गया है कि आने वाले समय में जीडीपी वृद्धि से जुड़े इन अनुमानों की समीक्षा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here