नगर के वार्ड नंबर 28 सरस्वती नगर में गुरुनानक पब्लिक हॉल के समीप सरकारी जमीन पर निर्माण किये जाने की शिकायत मिलने पर नगरपालिका एवं तहसील कार्यालय बालाघाट का अमला मौके पर पहुंचा और अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य को रुकवाकर वहां मौजूद निर्माण सामग्री को नगर पालिका द्वारा जप्त कर लिया गया, वही तहसीलदार के निर्देश पर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई है।
इसके संबंध में चर्चा करने पर नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि सरकारी जमीन पर दुकान का निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई थी। सरस्वती नगर में लिबर्टी टेलर्स के पास में पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक बाइक का शोरूम है उनके संचालक निशा बिसेन पति घुड़न बिसेन द्वारा समीप में स्थित नजूल की भूमि में धीरे-धीरे अवैध निर्माण किया जा रहा था, निर्माण कार्य को रुकवाकर आवश्यक कार्यवाही की गई है। साथ ही निर्माणकर्ता को नोटिस भी जारी किया जा रहा है कि बिल्डिंग परमिशन लेकर घर बनाया गया है या अवैध रूप से बनाया गया है।










































