रविवार को शहर में जीतो अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। इसमें लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने का आह्वान किया गया। जीताे अहिंसा रन की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे कमानिया गेट से शुरू हुई। जबलपुर के अलावा यह रेस देश के 56 शहरों और 26 देशों में एक साथ शुरू की गई।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो द्वारा आयोजित यह रन जबलपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस फन रन ने 3 किलोमीटर की दूरी तय की। जो कि मानिया गेट से शुरू होकर तुलाराम चौक, करमचंद चौक ,राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक होते हुए वापस कमानिया गेट पर समाप्त हुई। इस दौड़ के मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक एवं संगीत के आयोजन किए गए।