भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) कोर्स में प्रवेश को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी है। शहर के तीन विद्यार्थियों ने टाप 50 में जगह बनाई है। इसमें आल इंडिया रैंक में हितार्थ कंकर (19), देबांशी बंसल (36) और अमेय चौधरी (45) शामिल है। सूची में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों की मेरिट बनाई है। आइआइएम से संचालित पांच वर्षीय आइपीएम कोर्स में प्रवेश के लिए अप्रैल में रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे।
देशभर करीब 20500 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। 150 सीटों के लिए जुलाई में परीक्षा करवाई गई थी। 850 विद्यार्थियों को साक्षात्कार में शामिल किया गया था। अलग-अलग समूह बनाकर छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। बाद में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर सूची जारी की गई। आइपीएम कोर्स में 150 सीटें हैं।
देबांशी बंसल ने आल इंडिया में 36वीं रैंक हासिल की है। जबकि सामान्य श्रेणी में 34वीं स्थान है। देबांशी बताती है कि नियमित पढ़ाई की बदौलत प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। यहां तक अलग-अलग विषयों की किताबें और न्यूजपेपर रोजाना पढ़ती हूं। परीक्षा से पहले माक टेस्ट देकर एनालिसिस करने से स्ट्रेटेजी बनाई। वे बताती है कि आइआइटी और आइआइएम जैसे टाप संस्थानों में पढ़ने की इच्छा रही है। मैं भविष्य में माता-पिता की तरह कुछ समय कार्पोरेट क्षेत्र का अनुभव लेकर खुद का स्टार्टअप करना चाहती हूं। पिता अजय बंसल बिजनेसमैन और माता इला बंसल बिजनेस वुमन है।

यू-ट्यूब पर देखे माक इंटरव्यू
45वां स्थान पाने वाले अमेय चौधरी ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी। जेई की परीक्षा देने के बाद आइपीएम के लिए प्रवेश परीक्षा दी। अमेय बताते है कि 12वीं की पढ़ाई के साथ ही जेई की परीक्षा दी। गणित की अच्छे से तैयारी हो गई। इसका फायदा प्रवेश परीक्षा में दिखा। इंटरव्यू देने से पहले यू-ट्यूब पर सीनियर विद्यार्थियों के मॉक इंटरव्यू के विडियो देखे। उसे काफी कुछ सीखने को मिला। इंटरव्यू के दौरान उसका खास ध्यान रखा।