आईएसएल का पहला मुकाबला केरल और ईस्ट बंगाल में होगा

0

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल का नया सत्र अगले माह सात अक्टूबर से शुरू होगा। आईएसएल का पहला मुकाबला गत वर्ष की विजेता केरल ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच होगा।
इस फुटबॉल लीग में दो सत्र के बाद पहली बार दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण दर्शकों को प्रवेश नहीं मिला था। इस बार अधिकतर मुकाबले सप्ताहांत में रखे गये हैं जिससे अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।
आईएसएल के नए प्रारूप के अनुसार लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें स्वयं ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। इसके बाद तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीम एक चरण के प्लेऑफ में खेलेंगी जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमें तय होंगी। इसमें हैदराबाद एफसी अपना पहला मैच नौ अक्टूबर को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई सिटी एफसी से खेलेगी। लीग चरण में हर टीम 20 मैच खेलेगी। इनमें से 10 मैच वह घरेलू मैदान पर खेलेगी। आईएसएल से देश में फुटबॉल का स्तर बेहतर होने के साथ ही खेल के प्रति युवाओं का रुझान भी बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here