आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है जहां राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है । जिसकी शुरुआत आज 26 जनवरी से की जाएगी । जहां इस अभियान को मूल रूप देने, लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति नीति से उन्हें अवगत कराने और पूरे जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए, बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को पूरे जिले में बूथ वाइज अभियान चलाकर जिले के प्रत्येक घर में जाने की योजना बनाई गई है। इसकी तमाम जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।