आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों को लेकर आयोजित हुई बैठक

0

आगामी दुर्गोत्सव पर्व, ईद मिलादुन्नबी, गुरु नानक जयंती सहित अन्य पर्व को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभा ग्रह में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जो कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा एवं एसपी अभिषेक तिवारी के प्रमुख उपस्थिति में हुई। बैठक के दौरान उपस्थित शांति समिति के पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए और यह निर्देशित किया गया कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाना है। त्योहारों को आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बालाघाट शांत जिला है धार्मिक आस्था और कोविड के साथ-साथ त्योहारों को मनाना है ताकि हमारी धार्मिक आस्था की बनी रहे और शासन की गाइडलाइन का भी उल्लंघन ना हो। प्रतिमा रखते समय ध्यान रखें कि रास्ता अवरुद्ध ना हो, चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिमा स्थापना स्थलों पर एवं विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई सहित पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सभी धर्मों के प्रतिनिधि व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here