पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड में जारी त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ 79 रनों की की पारी खेलने के साथ ही टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। बाबर ने इस मैच में 79 रनों की पारी खेली। बाबर ने 53 गेंद का सामना करते हुए 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 11 चौके जमाए। उनकी इस पारी की सहायता से पाक ने यह मैच भी जीत लिया। टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 28 अर्धशतक 84 पारियों में पूरे किए थे। वहीं बाबर ने भी अपनी 84 वीं पारी में अपना 28 अर्धशतक लगाया। यह उनका लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 वां अर्धशतक था। ऐसे में अब वह रोहित के 12 अर्धशतक की बराबरी पर पहुंच गये हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 19 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड संयुक्त रूप से विराट और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के का नाम है।