संसद के मॉनसून सत्र का आज 13 वां दिन है। ऐसा माना जा रहा है कि आज केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड से जुड़ा अधिनियम पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि इसे पहले राज्यसभा में लाया जाएगा जिसके बाद इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा और राज्यसभा में बांग्लादेश में बिगड़े हालात और वहां फंसे भारतीय छात्रों की स्थिति की जानकारी दी थी। जयशंकर ने दोनों सदनों को बताया कि पड़ोसी देश पर हमारी नजर है।