आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का अभाव

0

जिले के आदिवासी वनांचलो में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बुरे हाल हैं। जहां किसी व्यक्ति के बीमार होने पर ना तो समय पर एंबुलेंस मिल पाती है और ना ही स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को उपचार मिल पाता है शायद यही वजह है कि वनांचलो रहने वाले ज्यादातर लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है तो वही एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी तस्वीर आए दिन देखने को मिलती रहती है। जिसका एक नजारा शुक्रवार को सोनेवानी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक व्यक्ति की अत्यधिक तबीयत खराब होने पर उसे सीआरपीएफ 123 वी बटालियन की मोटरसाइकिल एंबुलेंस उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

टीवी की बीमारी से ग्रसित है बिलम्ब सिंह कुशरे
बताया जा रहा है सोनेवानी के ग्राम कुल्पा के निवासी विजय कुशरे के पिता बिलम्ब सिंह कुशरे टी०बी की बीमारी से ग्रसित है। जिनकी शुक्रवार को अचानक से तबियत खराब गई। यह एंबुलेंस की सुविधा ना मिलने के चलते उनके पुत्र विजय कुशरे ने एफ / 123 बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल सोनेवानी के कैम्प परिसर में आकर उनके पिता का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने और जिला अस्पताल ले जाने के लिए साधन ना होने की जानकारी दी। जहा मामले का संज्ञान लेते हुए एफ / 123 बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल की मोटरसाईकिल एम्बुलेंस के माध्यम से युक्त मरीज को जिला अस्पताल बालाघाट पहुँचाया गया ।

24 घण्टे सहायता के लिए उपलब्ध है मोटरसाईकिल एम्बुलेंस
सीआरपीएफ 123 बटालियन सोनेवानी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 123 बटा. के.रि. पु बल के कमाण्डेंट सुधीर कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सहायक कमाण्डेंट नवीन सोलंकी द्वारा युक्त सेवा ग्रामीण को दी गई थी। विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि एफ/123बटा. केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल,सोनेवानी में स्थित मोटरसाईकिल एम्बुलेंस के बारें में समीपस्थ गांवों के सरपंच एवं स्कूल / छात्रावास के प्राचार्य एवं संयोजको को जानकारी दी गई है कि यदि किसी भी महिला / पुरुष तथा बच्चो का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाता है या पहले से किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो ऐसी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य केन्द्र / जिला अस्पताल तक पहुँचाने के लिए मोटरसाईकिल एम्बुलेंस की सहायता लिया जा सकता है। जिसका लाभ पूर्व में भी स्थानीय ग्रामवासियो द्वारा लिया गया है। इसी तरह स्थानीय ग्रामीणो को उपचार के लिए मोटरसाईकिल एम्बुलेंस सुविधा आपातकालीन समय में 24 घण्टे सहायता
प्रदान करने के लिए तत्पर रहती है। जहां बटालियन अधिकारियों द्वारा इस सेवा का लाभ उठाने की अपील भी स्थानीय ग्रामीणों से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here