भारत में Maruti और Hyundai के पुराना मुकाबला है, अब ये दोनों कंपनी अपनी नई कारें लॉन्च करने को तैयार हैं. भारतीय मार्कटे के हिसाब से ये कारें कॉम्पैक्ट, लो मेनटेनेंस और किफायती होंगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं इन कारों पर और देखते हैं कि इनमें क्या खास है
साउथ कोरियन कंपनी Hyundai अपनी नई Micro SUV AX1 (कोडनेम) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपनी इस नई कार का टीजर भी रिलीज किया था. जिसमें इसकी हेडलाइट और टेल-लाइट्स का लुक देखने को मिला था. इसकी प्रोडक्शन इमेज भी आजकल काफी दिख रही हैं.










































