बिरनपुर सचिव को किया गया निलंबित
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमा महेश्वरी सीईओ ने जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनुपर के तत्कालीन सचिव भारतदास मच्छिरके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सचिव के निलंबित होने के कारण ग्राम पंचायत बिरनपुर का सचिवीय एवं वित्तीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक खेमराज उमरे को सौपा गया है। ग्राम पंचायत बिरनुपर के सचिव भारतदास मच्छिरके, विरूद्ध थाना बहेला में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज होने एवं उसे गिरफ्तार कर जेल में रखे जाने के कारण उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।