आभार सह उपहार कार्यक्रम में पहुचें मुख्यचमंत्री मोहन यादव बालाघाट

0

आभार सह उपहार कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बालाघाट में कई सौगातें दी और बताया कि इस बार रक्षाबंधन में लाडली बहनाओं को अतिरिक्त बढ़ाकर राशि उनके खातों में डाली जाएगी और गेहूं की तरह धान के लिए भी अब किसानों को बोनस की राशि दी जाएगी और जल्द ही सिवनी में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा तय कार्यक्रम से साढे तीन घंटे लेट पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव बालाघाट

आपको बता दें कि 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बालाघाट आगमन हुआ वह तय कार्यक्रम आभार सह उपहार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्होंने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई सौगात दी और बताया कि हमारी संस्कृोति यह सिखाती है कि जीवन में स्नेतह का पहला हक माता-पिता का होता है। इनके बाद यह हक बहनों को मिला है जो अपने भाई से प्रेम करती है। मुझे 1 अगस्तइ से प्रदेश के अलग-अलग स्थाजनों पर अपनी बहनों का अपार स्ने1ह प्राप्ता हो रहा है। भारी बारिश के बीच जबलपुर से बालाघाट मार्ग में आते समय जिस उत्सुहकता से बहनों ने मेरा इंतजार किया है। वह इसी स्नेयह का प्रतीक है। 19 अगस्त को प्रदेश के 25 हजार से भी अधिक स्था‍नों पर रक्षाबंधन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेरी बहनें रक्षाबंधन का त्यौकहार धुमधाम से मना सके इसके लिये 10 अगस्तन को लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये और रक्षाबंधन के शगुन/उपहार के तौर पर 250 रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यधम से प्रदान की जायेगी। रक्षाबंधन पर जब बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर राखी बांधेगी तो उनका यह आर्शीवाद मुझे अपने आप ही मिल जाएगा। मुख्यीमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि हमारी बहनें मिलने वाली राशि का सदुपयोग और प्रबंधन करना बखूबी जानती है। 10 अगस्तश को बालाघाट जिले की बहनों को 08 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। म.प्र शासन द्वारा जून 2023 से अगस्तक 2024 तक हर माह 3 लाख 56 हजार बहनों को 500 राशि करोड़ रुपये की प्रदान की गई है। महिलाओं के सशक्तिकरण के क्रम में प्रधानमंत्री उज्जशवला गैस योजना के माध्य म से अब गैस सिलेण्ड र 450 रुपये में देने का कार्य भी सरकार कर रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तर बनाने की दिशा में स्वर. सहायता समूहों, एमएसएमई के माध्यिम से उद्योगो से जोड़ने की दिशा में सरकार ने पहल की है।

गेहूं की तरह धान का भी मिलेगा बोनस

मुख्य मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिले के चिन्नौधर चावल को जीआई टैगिंग का दर्जा प्राप्तभ हुआ है। अब किसानों को गेहूं की फसल की तरह ही धान के लिए भी बोनस की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही पशु पालकों की आर्थिक स्थिति एवं उनकी आमदनी को बेहतर बनाने के लिए बोनस दिया जाएगा। तेंदुपत्तान संग्राहकों को प्रोत्सायहन देने के लिए उन्हेंग मिलने वाली प्रति बोरा की राशि भी बढ़ाई जायेगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्था न के लिए लगभग 7300 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। जनजातीय समुदाय के बैगा बसाहटों में 19 सड़को के निर्माण कार्य भी प्रारंभ किये जाएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा।

सिवनी में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सीएम करेंगे

मुख्य मंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में स्वामस्य्िए सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। उन्हों ने बताया है कि सिवनी जिले में शीघ्र ही नये मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। साथ ही सिवनी के अलावा तीन नए मेडिकल कॉलेज भी प्रारंभ किये जा रहे है। 12 मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल के अंतर्गत प्रारंभ किये जायेंगे। इसके अलावा सिवनी से बालाघाट सड़क मार्ग को फोर लेन बनाने के लिए सर्वे कार्य भी कराया जाएगा।

बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी स्नेकह की राखी

श्रावण के पवित्र सोमवार को बालाघाट की बहनों ने मुख्यमंत्री भाई डॉ. मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधकर ऐतिहासिक दिन मनाया है। राखी बंधवाते हुए भाई मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरी तरह भाव विभोर हुए। उन्होंने बहनों के आगे अपने दोनों हाथ फैलाकर राखी बंधवाई और अपने हाथों से उपहार भी प्रदान किये। वहीं उन्होंने बहनों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया। श्रावण का उत्सवी माहौल को इटवारीगंज स्थित जैविक मंडी में आयोजित हुआ। कृषि मंडी की ऊपरी मंजिल पर बालाघाट के विभिन्न समाजों की बहनों को राखी बांधने का पर्याप्त अवसर मिला। मुख्यिमंत्री डॉ. यादव यहॉ श्रावण उत्समव के कार्यक्रम में शामिल हुए।

3:30 घंटे लेट पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने तय कार्यक्रम दौरे के लगभग 3:30 घंटे लेट बालाघाट पहुंचे जबकि पहले ही बताया गया था कि 5 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 1:30 बजे बालाघाट पहुंचेंगे और आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे, किंतु सड़क मार्ग से आने की वजह से मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत और कार्यकर्ताओं से मिलने की वजह से वह अपने तय समय से 3:30 घंटे लेट बालाघाट पहुंचे जबकि यहां 10:00 बजे से ही कार्यकर्ता और लाडली बहन बालाघाट पहुंच चुकी थी और मुख्यमंत्री के आते तक कुछ लोग वापस अपने घर चले गए थे, हालांकि समय से 3:30 घंटे लेट होने के बाद मुख्यमंत्री 5:00 बजे बालाघाट पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया

शहर में लगा जगह जगह जाम

आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम शहर के स्थानीय इतवारी बाजार स्थित मंडी में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की दृष्टि से शहर के मेन रोड को सुबह से ही पुलिस के द्वारा जगह-जगह से डायवर्ट कर दिया था तो वहीं आने जाने की इस मार्ग को कुछ स्थान पर बंद भी कर दिया गया था ,जिस वजह से शहर में आने-जाने वाले लोगों का शहर के मार्गों पर जमावड़ा देखा गया, तो कई स्थानों पर आने जाने वाले लोगों ने मार्ग को बाधित कर दिया जिस वजह से जाम जैसी स्थिति भी शहर में बनी, काली पुतली चौक में भी बैहर चौकी की ओर से आने वाले वाहनों से भी दिनभर कई बार जाम की स्थिति निर्मित हुई तो वहीं बैहर चौकी में भी यातायात का अधिक दबाव पड़ने की वजह से और आवाजाही अधिक होने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हालांकि पुलिस द्वारा सतत शहर के मार्गों पर नजर बनाये हुई थी और पुलिस द्वारा लग रहे जाम को भी समय-समय पर सुचारू रूप से शुरू करवाया गया

मंच से तीन बार विधायक का नाम लेना बना चर्चा का विषय

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित परसवाड़ा विधायक मधु भगत का तीन बार नाम लिया गया इसके बाद सभी यही कह रहे कि जहां मंच पर सभी भाजपा के वरिष्ठ पूर्व मंत्री से लेकर विधायक और भाजपा पदाधिकारी बैठे हुए थे और कांग्रेस विधायक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिसमें उद्बोधन के दौरान कांग्रेस विधायक मधु भगत का नाम मुख्यमंत्री द्वारा तीन बार लिया गया जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here