आरटीओ शिफ्ट‍िंग में लगातार हो रही देरी, पुराने भवन में हो रहे काम

0

भोपाल । क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की शिफ्ट‍िंग में देरी हो रही है। फरवरी के तीन हफ्ते गुजरने के बाद भी आरटीओ की शिफ्ट‍िंग सात नंबर बस स्टाप से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे से मौजूदा भवन से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए 12 करोड़ स्र्पये के नए भवन में नहीं हो पा रही है। इससे अब भी लोगों को पुराने भवन में ही ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का ट्रांसफर, एनओसी सहित अन्य कार्य कराने के लिए आना पड़ रहा है। पहले 29 जनवरी को आरटीओ की शिफ्ट‍िंग कोकता में बने नए भवन में होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में शिफ्ट‍िंग कार्य शुरू करने की कार्ययोजना बनाइ गई। उसमें भी देरी हो गई है।

दरअसल, सीधी में हुए बस हादसे के बाद आरटीओ का अमला बसों के चेकिंग अभियान में लगा है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के निर्देश मिलते ही बीते चार दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में आरटीओ के अधिकारी व कर्मचारी मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने वाली बसों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अब हाल-फिलहाल आरटीओ की कोकता में शिफ्ट‍िंग होना मुश्किल लग रहा है। जिससे लोगों को आरटीओ के नए भवन में काम कराने की सुविधा मिलने में लंबा समय लग सकता है। लोगों को पुराने भवन में काम कराने पड़ेंगे।

इस संबंध में आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि आरटीओ को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी है। कुछ छोटे-छोट कार्य पूरे होने में देरी हो रही है। अब बसों के चेकिंग में लगे हुए हैं। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलते ही जल्द ही आरटीओ को सात नंबर से कोकता में शिफ्ट करा दिया जाएगा। इससे शहरवासियों को जल्द ही नए भवन में काम कराने की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here