इंदौर में कोविड संक्रमण का रोज नया रिकॉर्ड बनते जा रहा है। शनिवार को इंदौर में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना और 737 नए मरीज मिले। इस बीच कलेक्टर मनीष सिंह का बयान आया है कि इंदौर की स्थिति चिंताजनक है। हालात नहीं सुधरे तो सख्त कदम उठाएंगे।
कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार बॉर्डर लाइन पर चल रहा है इंदौर। 3-4 दिन में स्थिति काबू में नहीं आई तो सख्त कदम उठाएंगे। स्थिति की समीक्षा कर बढ़ाएंगे पाबंदियां। अभी भी मास्क नहीं पहन रहे लोग। नगर निगम कार्रवाई करता है तो फिर करते हैं विवाद।
शहर के अलग-अलग कॉलोनी और रहवासी इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंदौर में सुखलिया में जहां 31 नए संक्रमित मिले वहीं सुदामा नगर में 27 नए संक्रमित मिले। गौरतलब है कि सर्वाधिक संक्रमित के मामले में सुदामा नगर सबसे आगे चल रहा है। वहीं पिछले एक साल से सुखलिया में भी मरीजों के बढ़ने की रफ्तार पर ज्यादा रोक नहीं लग पाई है।
पहले से संक्रमित इलाकों में विजय नगर में 20 और नंदा नगर में 18 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा छत्रीपुरा और महालक्ष्मी नगर में 14-14 नए मरीज मिले। गुमास्ता नगर में जहां 13 नए संक्रमित मिले, वहीं सिलीकॉन सिटी में 12 नए मरीज मिले। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज जहां कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज भी होता है, वहां पर 10 नए संक्रमित मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में मुसाखेड़ी ,खातीवाला टैंक, वैशाली नगर में नौ-नौ मरीज मिले। वहीं खजराना, मनोरमा गंज, द्वारकापुरी, श्याम नगर, तुलसी नगर और शालीमार टाउनशिप में 8 -8 नए मरीज मिले। इसके अलावा स्कीम नंबर 71, स्कीम नंबर 78, नेमी नगर एक्सटेंशन, निरंजनपुर, काछी मोहल्ला, रेडियो कॉलोनी, सुखदेव नगर, नालंदा परिसर केसरबाग रोड, इंद्रपुरी कॉलोनी, बिचौली मर्दाना, बादल का भट्टा, कनाडिया और शालीमार में 6-6 नए मरीज मिले।
पहले से संक्रमित इलाकों में तिलक नगर, परदेसीपुरा, बैराठी कॉलोनी, वीर सावरकर नगर, त्रिवेणी कॉलोनी काटजू कॉलोनी, अरविंदो कैंपस बख्तावर राम नगर, क्लर्क कॉलोनी, वंदना नगर, सूर्यदेव नगर, साकेत नगर कौशल्या पुरी, साईं कृपा कॉलोनी, दत्तनगर, प्रभु नगर में पांच- पांच ने संक्रमित मिले। इंदौर में पिछले 10 दिन में 6479 संक्रमित मिल चुके हैं। शनिवार को इंदौर में 737 संक्रमित मिले और संक्रमण दर 15.5 फीसद रही। इंदौर में अब तक नौ लाख 45 हजार 13 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 72436 पॉजीटिव मिले हैं। इंदौर में अब तक 971 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है।