इंदौर पहुंचे पीएम नरेन्‍द्र मोदी, कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्‍वागत, कुछ देर में पहुंचेंगे झाबुआ

0

झाबुआ में होने वाले जनजातीय सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मध्‍य प्रदेश पहुंच चुके है। पीएम पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी झाबुआ के लिए रवाना हो गए।

पद्मश्री परमार ने पीएम के लिए बनाई आदिवासी गुड़िया

पद्मश्री रमेश परमार (60 वर्ष ) और श्रीमती शांति परमार ने पीएम मोदी के लिए तैयार की पारम्परिक गुड़िया। इन्हें आदिवासी समाज में बनाए जाने वाले इन खिलौनों के विश्व में ख्याति मिली है। भारत सरकार ने वर्ष 2023 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था।

ग्राम राति तलाई, झाबुआ निवासी इस दम्पति ने बताया की पीएम को भेंट करने के लिए एक दिन में यह गुड्डे गुड़िया का जोड़ा तैयार किया है। हम पारम्परिक गुड़िया बनाते हैं और देशभर में इसका प्रशिक्षण भी देते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी उक्‍त कार्यक्रम के साथ मप्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेंगे, साथ ही राज्‍य को सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। पीएम के आगमन से पहले लोक कलाकार सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत कर रहे हैं। आयोजन स्‍थल पर मोदी के बड़े कटआउट लगाए गए हैं। मंच सजकर तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here