शहर में घनघोर वर्षा के बाद बादलों ने रविवार और सोमवार को राहत दी। सोमवार सुबह बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 7.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शहर में सोमवार सुबह धुंध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता दौ हजार मीटर तक भी पहुंची। सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से बादल व बारिश के कारण धूप न निकलने का असर दिन के तापमान पर दिखा और रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। साेमवार को भी शहर में वर्षा की संभावना को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया।सोमवार को शहर में बारिश से भले ही लोगों को राहत मिली लेकिन रहवासी क्षेत्रों में जलजमाव व ड्रेनेज समस्या के कारण लोग परेशान हुए। दिनभर नगर निगम की टीमें सुधार कार्य में जुटी रही। इंदौर एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर इस मानसून सीजन में 1138.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।










































