खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती का अधजला शव मिला है। युवती की हत्या की किए जाने की आशंका है। पुलिस जांच में जुट गई है।सुबह डॉयल 100 कोे सूचना मिली कि बायपास पर स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास खाली मैदान पर एक युवती का शव पड़ा है। खजराना टीआइ दिनेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती का शव कमर से ऊपर बुरी तरह झुलसा हुआ था। युवती की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को शंका है कि युवती की हत्या अन्यत्र की गई है और फिर उसके शव को जलाया गया है ताकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सके। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। टीआइ दिनेश वर्मा के अनुसार पहले युवती की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद ही घटना की तह तक पहुंचा जा सकेगा।
मेरी गोल्ड एम्पायर झलारिया रोड़ निवासी 35 वर्षीय मुस्कान भारतीय ने पति सादिक खान निवासी ममता कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सादिक पर तलाक के बाद भी धमकाने का आरोप है। कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने शिकायत दर्ज करवाई कि दोनों की राजमर्जी से तलाक हो चुका है। शुक्रवार को सादिक मुस्कान के घर पहुंचा और कहा कि वह साथ रहना चाहता है। उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। इसी तरह तिलकनगर थाना पुलिस ने तिलकनगर (एक्सटेंशन)निवासी कारोबारी कुणाल पंड्या सहित कीर्ति पंड्या, कुसुम पंड्या, कुंतल पंड्या और केशनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता शिवानी का आरोप है कि उससे दहेज की मांग की और घर से निकाल दिया। शिवानी ने महिला थाने में भी शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपितों से मिल गई और काउंसलिंग कर कायमी टाल दी।