हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल बस पलट गई। हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत की सूचना है। 37 अन्य घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला था। ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना हुई।
जीएल पब्लिक स्कूल की बस के साथ यह दुर्घटना हुई। ईद की छुट्टी के दिन भी स्कूल खुला रखा गया था। हादसा कनीना क्षेत्र के गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास हुआ।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। अब तेज गति से बस चला रहा था। मोड़ पर भी गति कम नहीं कर रहा था।
पहले बस एक पेड़ से टकराई, फिर पलट गई। चालक बस से कूद गया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस पलटते ही स्कूली बच्चे बस के शीशों में से बाहर निकल कर गिर गए।बस में कुल 45 बच्चे सवार थे। जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की यह स्कूल बस सेहलंग, झाड़ली, धनौंदा, से कनीना की ओर बच्चों को लेकर आ रहे थी।