उज्जैन में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपये की जालसाजी

0

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि), Ujjain Crime News। अलखनंदा नगर में रहने वाली शासकीय स्कूल की अतिथि शिक्षिका के साथ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला के दो परिचितों ने उसे शेयर बाजार में रुपये लगाने व दोगुना मुनाफा देने का झांसा दिया था। एक साल बाद दोनों ने उसे घाटा होने की बात कहकर रुपये देने से इंकार कर दिया। साथ ही महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी को उठा ले जाने की धमकी देने लगे। मामले में नानाखेड़ा पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि विनिता पत्नी कमलसिंह चौहान निवासी अलखनंदा नगर हालमुकाम आरके होम्स देवास रोड शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक है।

विनिता के पति के परिचित महेंद्र गोस्वामी पुत्र हरि गोस्वामी निवासी सनावद (खरगोन) ने वर्ष 2019 में एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में रुपये लगाकर कम समय में अधिक कमाने का झांसा दिया था। महेंद्र ने दोस्त पंकज पुत्र बुलचंद खानचंदानी निवासी लवकुश आवास विहार, सुखलिया (इंदौर) से परिचय कराया। पंकज और महेंद्र ने कम समय में दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया। दोनों के कहने पर विनिता चौहान ने 10 जुलाई 2019 से लेकर 17 जून 2020 तक अलग-अलग समय में पंकज व महेंद्र को 50 लाख रुपये दिए। इतने रुपये लगाने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ।

दोनों आरोपितों ने महिला को बताया कि उसके रुपये डूब गए। इस पर महिला ने दोनों के खिलाफ नानखेड़ा पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। टीआइ ओपी अहिर ने बताया कि पंकज खानचंदानी इंदौर में एडवाइजरी कंपनी चलाता है। दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here