War 2 Vs Coolie Box office Clash: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर लोग सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। ट्रेलर में रजनीकांत का अंदाज देखने लायक है। बता दें कि रजनीकांत की ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं इसी दिन ऋतिक की मूवी वॉर 2 भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में इन दोनों फिल्मों की भिड़त होने वाली है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर…
वॉर 2 वर्सेस कुली
सोशल मीडिया पर लोग ये चर्चा कर रहे है कि वॉर 2 और कुली के बीच तगड़ी जंग होने वाली है। वहीं इसको लेकर कुछ आकड़ें भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मीनें तो कुली ने 24,000 से ज्यादा टिकट बेचे और इससे 6.65 लाख डॉलर कमाए। नॉर्थ अमेरिका में इसकी एडवांस बिक्री अब 7 लाख डॉलर तक पहुंच गई, जो 48 घंटे पहले 5.57 लाख डॉलर थी। लोगों ये का कहना है कि ये फिल्म रिलीज से पहले 10 लाख डॉलर कमा सकती है। कनाडा में बुकिंग शुरू हो गई है और शुरुआती रुझान अच्छे हैं। वहीं वॉर 2 ने उत्तरी अमेरिकी मार्केट में धमाल मचा दिया है। वॉर 2 अमेरिका में प्री-सेल्स में 1 लाख डॉलर का आंकड़ा सबसे तेजी से छूने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
ओपनिंड डे पर मचेगा धमाल
बताते चलें कि वॉर 2 और कुली दोनों ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं। हाल ही में रजनीकांत मूवी कुली का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिस देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। बता दें कि इस ट्रेलर में सुपरस्टार आमिर खान की भी झलक दिखाई दी है। लोगों का ये मानना है कि आमिर और रजनीकांत फिल्म में आपस में भिड़ने वाले हैं।