हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले एक पोस्ट ऑफिस की महिला डाकपाल ने ढोली परसवाड़ा मैं पदस्थ बिहार राज्य के एक डाकपाल के विरुद्ध डरा धमका कर बलात्कार करने का आरोप लगाई । इस 21 वर्षीय महिला डाकपाल द्वारा की गई रिपोर्ट पर हट्टा पुलिस ने डाकपाल कृष्णराज पिता रविंद्र प्रसाद 25 वर्ष बिहार शरीफ के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की तो अपराध दर्ज होने की भनक लगते ही बिहार राज्य का यह डाकपाल फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 21 वर्षीय लड़की सिवनी जिले की रहने वाली है जो बालाघाट मैं किराए से रहकर हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले एक ग्राम के पोस्ट ऑफिस में अगस्त 2022 से डाकपाल के पद पर पदस्थ है। वही कृष्णराज प्रसाद बिहार शरीफ निवासी हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम ढोली परसवाड़ा के पोस्ट ऑफिस में डाकपाल के पद पर पदस्थ है और वह ग्राम हट्टा में किराए से कमरा लेकर रहता है। दोनों का सब ऑफिस ग्राम हट्टा होने से दोनों एक साल से एक दूसरे को जानते पहचानते हैं। डाकपाल कृष्णराज इस महिला डाकपाल से कहते रहता था कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं किंतु इस महिला डाकपाल ने कृष्णराज को शादी करने से मना कर दी थी ।लेकिन दोनों आपस में बातचीत करते रहते थे। 15 फरवरी 2023 को कृष्णराज ने इस महिला डाकपाल को किसी काम से अपने हट्टाअपने किराए कमरे में बुलाया और कृष्णराज ने इस महिला डाकपाल के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस महिला डाकपाल ने बदनामी के डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। उसके बाद कृष्णराज इस महिला डाकपाल को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा।
जिससे यह महिला डाकपाल परेशान हो गई थी और कृष्णराज इस महिला डाकपाल को अत्यधिक परेशान करने लगा था ।अंततः परेशान होकर के इस महिला डाकपाल ने डाकपाल कृष्णराज के विरूद्ध पुलिस थाना हट्टा में रिपोर्ट कर दी । हट्टा पुलिस ने इस महिला डाकपाल द्वारा की गई रिपोर्ट पर कृष्णराज पिता रविंद्र प्रसाद 25 वर्ष निवासी बिहार शरीफ हाल मुकाम हट्टा निवासी के विरुद्ध धारा 376 376 (2)एन, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। हट्टा पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने की भनक लगते ही डाकपाल कृष्णराज प्रसाद फरार हो गया । जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले की जांच थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पन्द्रो द्वारा की जा रही है।










































