भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भरवेली के गोंडी टोला में 20 वर्षीय युवक महेश पिता गेंदलाल मसखरे ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून को 4 बजे महेश अपने बड़े भाई अनिल के साथ अपने खेत पेरा की बेट मारने गया था। कुछ देर काम करने के बाद महेश ने अपने बड़े भाई अनिल को बोला कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है चक्कर आ रहा है और वह उल्टी करें लगा था। अनिल ने तुरंत ही महेश को घर लाया और घर से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान महेश की मौत हो गई।