एमवायएच में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में आई कमी

0

इंदौर में ब्लैक फंगस से संक्रमितों की संख्या में अब लगातार कमी आ रही है। पहले एमवायएच में जहां डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज भर्ती हुआ करते थे। अब यहां पर मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है। पिछले दो-तीन दिनों से अस्पताल में ब्लैक फंगस के इक्का-दुक्का मरीज ही भर्ती हुए। मंगलवार को भी अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती हुआ।मंगलवार को एमवायएच से चार ब्लैक फंगस के मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे ।अस्पताल से अब तक 670 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं । मंगलवार को ब्लैक फंगस के एक मरीज की सर्जरी हुई और छह मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। एमवायएच में अब तक 946 मरीजों की अब तक सर्जरी और 1531 की एंडोस्कोपी हो चुकी है। एमवायएच में अब तक ब्लैक फंगस से 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी अस्पताल में 49 मरीज इलाज के लिए भर्ती है।

अभी अस्पताल में उपचारत मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में 548 एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है। यह संभावना जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक में एमवायएच में ब्लैक फंगस के भर्ती मरीजों का आंकड़ा 30 से कम हो जाएगा। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभी यह प्रयास किया जा रहा है कि मौजूदा ब्लैक फंगस के मरीजों को उचित उपचार मिले ताकि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो। ब्लैक फंगस के मरीजों को ठीक होने पर 15 से 30 दिन का समय लगता है। इस वजह से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here