एलिमिनेटर तो जीत गए, लेकिन मुंबई इंडियंस इस बात से घबराई होगी, रोहित से जुड़ा है मामला!

0

मुंबई इंडियंस ने अपने लिए नॉक आउट लेवल का पहला पड़ाव पार कर लिया है। 5 बार की चैंपियन ने आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए क्वॉलिफायर-2 में एंट्री मारी। अब उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा, जो 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई इस जीत से गदगद होगी, लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं, जो उसे तकलीफ दे रही होंगी।

रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस सीजन में उनका प्रदर्शन उनके कद के बराबर नहीं रहा है। हालांकि, कुछ मैचों में जरूर उन्होंने शानदार बैटिंग की है। बावजूद इसके मुंबई थोड़ी परेशान होगी।

इसकी वजह रोहित शर्मा का क्वॉलिफायर, एलिमिनेटर्स और सेमीफाइल्स (फाइनल को छोड़कर) में प्रदर्शन है। अगर पारियों के लिहाज से देखा जाए तो उन्होंने 5*, 2, 0, 13, 14, 8, 2, 20, 19, 1, 26, 4, 0, 11 रनों की पारियां खेली हैं। ओवरऑल 14 मैचों में 125 रन हैं, जबकि औसत 9.61 और स्ट्राइकरेट 88.02 का है। यह किसी भी लिहाज से मुंबई के लिए पॉजिटिव साइन नहीं है।

इसमें कोई शक नहीं कि फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन गुजरात के खिलाफ क्वॉलिफायर में मैच का रिजल्ट काफी कुछ उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या उनके साथ लंबे समय से खेले हैं तो उनकी कमियों को जानते हैं। गुजरात के पास राशिद खान और नूर अहमद के रूप में दो धांसू लेग स्पिनर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here