अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2025 एशिया कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस एशिया कप में अफगानिस्तान की कमान राशिद खान को दी गई है। वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की वापसी हुई है। वह दिसंबर 2024 के बाद पहली बार नेशनल टीम में लौटे हैं। इसके अलावा स्पिन सनसनी अल्लाह गजनफर को भी मौका मिला है। वह चोट के कारण लंबे वक्त से टीम से बाहर थे। गजनफर इस साल पहली बार अफगानिस्तान के लिए मैदान में उतरेंगे।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप एकदम सशक्त नजर आ रही है। अल्लाह गजनफर, नवीन उल हक और राशिद खान के अलावा इस टीम में स्टार पेसर फजलहक फ़ारूकी और मुजीब-उर्र-रहमान भी हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में एकबार फिर अजमतुल्लाह ओमरजई अपना दम दिखाएंगे। भारतीय टीम के बाद अगर कोई एशिया कप जीतने की दावेदार कही जा रही है तो वह अफगानिस्तान टीम है, जिसने पिछले तीन आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में बतौर एशियन टीम भारत के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
टी20 की बात करें तो अफगानिस्तान ने 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया था। राशिद खान की कप्तानी में इस टीम ने कुछ शानदार परिणाम हासिल किए हैं, जिसमें इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भी शामिल है। अफगानिस्तान 2025 एशिया कप में ग्रुप-बी में शामिल है, जहां उनके साथ हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भी हैं। अफगानिस्तान अपना अभियान 9 सितम्बर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद वे 16 सितंबर को बांग्लादेश और 18 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगा।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफ़ुद्दीन अशरफ़, मोहम्मद इसहाक़, मुजीब-उर-रहमान, अल्लाह ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़रीद मलिक, नवीन-उल-हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।