भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स जब एशिया कप 2025 के लिए टीम चुनेंगे तो वह इस बात पर अधिक चर्चा करेंगे कि मैच फिनिशर यानी 6-8 नंबर तक के बल्लेबाज के रोल में कौन होगा। टी20 इस तरह का गेम बनता जा रहा है, जिसमें शुरुआत से अधिक महत्वपूर्ण भूमिका आखिरी ओवर निभाते हैं। अगर आपके पास हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और आखिरी के 5 ओवरों में 70-80 रन ठोक सकते हैं तो कोई भी मैच जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा। यही वजह है कि सिलेक्टर्स को इस रोल के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। आइए समझने को कोशिश करते हैं कि कौन-कौन से वो खिलाड़ी हैं, जो अगर एशिया कप टीम में होते हैं तो इस भूमिका को निभा सकते हैं…
केएल राहुल
वैसे तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल टीम में नहीं चुने जाएंगे, लेकिन अगर वह एशिया कप टीम में होते हैं तो फिनिशर के तौर पर उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है। वह परिस्थितियों के अनुसार बैटिंग करने में सक्षम हैं और पिछले एशिया कप में हमने उनकी विध्वंसक पारियों का खूब लुत्फ उठाया था। उनकी मौजूदा फॉर्म भी अच्छी है।
जितेश शर्मा
टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन मौजूद हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यही वजह है कि जितेश शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि वह प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे। हालांकि, अगर नॉन बॉलिंग बैटर ऑप्शन के तौर पर देखा जाए तो जितेश शर्मा खराब नहीं हैं। वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस भूमिका को निभाते रहे हैं। वह कम गेंदों में ऊंचे-ऊंचे छक्के लगाने में माहिर हैं। विस्फोटक बैटिंग से खेल का रुख बदल सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल की तरह ही स्पिन ऑलराउंडर हैं और कम गेंदों में रनों की बौछार करते दिखाई देते हैं। यही वजह है कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खिलाने की सलाह दी जाती रही है। वह भी फिनिशर के तौर पर किसी भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज से कम खतरनाक नहीं हैं।
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह छोटी हाइट के बड़े रनबाज हैं। कितना भी प्रेशर का गेम हो राजा रिंकू अपनी बेखौफ बैटिंग से किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वह यह भूमिका लगातार निभाते आ रहे हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। बड़-बड़ी हिट लगाने के लिए विख्यात हैं। यही वजह है कि फिनिशर के रोल के लिए यूपी के इस धुरंधर हिटर का नाम सबसे पहले लिया जाता है, लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर अन्य बल्लेबाजों से मिलती दिख रही है।