बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बगदरा चौक में ऑटो ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तिलकचंद पिता अंतूलाल खरे 58 वर्ष वार्ड नंबर 24 शक्ति नगर बालाघाट निवासी घायल हो गया।जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकचंद्र खरे ग्राम सेवक है जो ग्राम लिंगा में पदस्थ है ।29 नवंबर को तिलक चंद खरे ग्राम लिंगा गए थे और लिंगा से अपना काम निपटाने के बाद तिलकचंद खरे अपनी मोटरसाइकिल में ग्राम कटंगी से बगदरा पहुंचे। शाम 6: बजे तिलकचंद बगदरा से अपनी मोटरसाइकिल में अपने घर बालाघाट आने निकले थे। तभी बगदरा चौक में बालाघाट की ओर से तेज रफ्ताररफ्तार से आ रही ऑटो ने तिलकचंद्र खरे की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। ऑटो की ठोकर से तिलकचंद घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।