ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल 

0

 मलाजखंड  अंतर्गत मंडई रोड ग्राम पलेरा के पास ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल एक महिला सहित तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात्रि   ग्राम जैरासी बिरसा  के 11 लोग ऑटो में बैठ कर ग्राम जरासी से ग्राम नेवरगांव बारसा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी मलाजखंड से मंडई रोड ग्राम पलेरा के पास ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।सभी घायलों को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां से अधिक चोट लगने से तीन घायल रामवती  कुसरे  , इतवारी  सैयाम  और संजय  परते   को बिरसा के अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here