ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप 5G स्मार्टफोन लॉन्च:फोल्डेबल फोन में 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ मिलेगा 6.8-इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले

0

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज (सोमवार, 13 मार्च) अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन OPPO Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन को सपोर्ट करता है। भारत में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी Z4 फ्लिप 4 से होगा। फोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है और हैंडसेट की शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी है। बायर्स हैंडसेट को 17 मार्च से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया स्टोर से खरीद सकेंगे।

कंपनी फोन पर यस बैंक, ICICI, कोटक बैंक, SBI, HDFC और प्रमुख बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए 10% या 5 हजार रुपए तक का इन्सटेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर्पल और ब्लैक कलर में अवेलेबल है। ओप्पो कस्टमर्स के लिए 5 हजार रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस भी है।

ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप में UTG ग्लास प्रोटेक्शन और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट के साथ 6.8-इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसकी 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। फोन में 3.26 इंच की कवर अमोल्ड स्क्रीन दी गई है, जिसमें 900 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और डिफॉल्ट 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : फोन में मीडियाटेक डायमेंशन 9000 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जिसे सपोर्ट करने के लिए माली-G710 MC10 ग्राफिक्स, 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड कलर OS पर वर्क करता है।
  • कैमरा : ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • कलर ऑप्शन : हैंडसेट एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर ऑप्सन के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जर : फोन में 44W का सूपरवूक फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी दी गई है। इस चार्जर से फोन को 23 मिनिट में 50% चार्ज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here