कतिया समाज ने पांढरवानी सरपंच को सौंपा ज्ञापनसामाजिक संत भूरा भगत महाराज की प्रतिमा लगाने के लिए जगह आबंटित करने की मांग की

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। कतिया समाज ब्लाक लालबर्रा के पदाधिकारी २२ अगस्त को ग्राम पंचायत पांढरवानी पहुंचकर सरपंच अनीस खान को ज्ञापन सौंपकर कतिया समाज के सामाजिक संत भूरा भगत महाराज जी की प्रतिमा लगाने के लिए मंडी काम्पलेक्स के सामने डायवर्सन रोड़ पर जगह आबंटित करने की मांग की है। चर्चा में कतिया समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे समाज के सामाजिक संत भूरा भगत महाराज जी एक सम्मानित संत है जो हमारे लिए पूजनीय, आदर्श हैं। जिनकी प्रतिमा नगर मुख्यालय में लगाये जाने के लिए सामाजिक लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया है। नगर मुख्यालय में प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान आवंटित करने हेतु पांढरवानी सरपंच को ज्ञापन सौंपा गया है। जिन्होने आश्वास्त किया है कि प्रतिमा लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जायेगी। साथ ही यह भी बताया कि सामाजिक संत भूरा महाराज की प्रतिमा नगर मुख्यालय में लगने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा समाज छोटा होने के कारण लोग कम जानते है इसलिए इनकी प्रतिमा के माध्यम से लोग हमारे सामाजिक संत व सामाजिक लोगों को पहचानेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here