कन्हडगांव से कटंगी सड़क पर ग्रामीणों ने लगाया धान का रोपा

0

जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कन्हडगांव की दयनीय स्थिति में पड़ी सड़क से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मार्ग पर 17 जुलाई को परहा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्योकि यह कन्हड़गांव से कटंगी पहुंच मार्ग पर बेहद खराब स्थिति है जहां कीचड़ का अंबार लगा हुआ है तो आए दिन हादसों की संभावना बनी रहती है ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर सड़कों की बदहाल हालात देखते हुए ग्रामीणों ने अजीबोगरीब तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पहले कीचड़ पर ट्रैक्टर चलाकर धान की फसल लगा दी है। इस विरोध के दौरान ग्रामीणों ने सरपंच पर भेदभाव एवं कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरलांजी विकासखंड की अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कन्हडगांव तीन गांव से मिलकर बनी पंचायत है। इसमें कटंगी, कन्हड़ गांव, चिचोली सम्मिलित है जहाँ लगभग 2200 मतदाता है। जहां पर आवागमन के लिए सड़क की बेहद विकराल समस्या बनी हुई है क्योंकि उक्त सड़क पर पैदल चलना भी दरबार है परंतु मजबूरी में लोगों को उक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कटंगी ग्राम के छात्र छात्राएं अध्ययन करने के लिए कन्हड़गांव आते हैं लेकिन सड़क खराब होने की वजह से कई दिनों तक वह स्कूल नहीं पहुंच पाते वहीं आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे भी आंगनबाड़ी नहीं पहुंच पाते। जिससे आम इंसान के साथ हर कोई प्रभावित हो रहा है। जिस कारण ग्राम के ग्रामीण छात्र छात्राएं एवं बुजुर्गों के द्वारा बुधवार को कन्हडगांव से कटंगी मार्ग पर धान रोपाई कर विरोध जता कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की बात कही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पंचायत जल्द सड़क निर्माण नहीं करती तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

धनेंद्र कुकडे ने पद्मेश से चर्चा बताया कि हमारे बच्चे मोहड़ी आरंभा स्कूल जाते हैं जिन्हें समस्या होती है जिस कारण से 5 से 7 किलोमीटर दूर घूम कर उन्हें दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है। ऐसे में आधी रात को किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उसको भी ले जाने में भारी समस्या है। इस मार्ग में बहुत ज्यादा कीचड़ हो गया है जहां पैदल नहीं चल पाते हैं साइकिल और मोटरसाइकिल तो बहुत दूर की बात है। दुर्घटना की संभावना बनी हुई है यह आज से खराब नहीं है करीब 6 महीने पहले से खराब रोड है और यह हमारी मुख्य समस्या है क्योंकि इसमें हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 8 से 10 मकान की एक टोली दूसरे छोर पर रहती है उन्हें दुकान आने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है और सभी बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है।

दामोदर ने बताया कि बच्चे स्कूल जाते हैं परंतु हमारे यहां खुद बच्चे खेलते हुए दिखे जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल जा रहे थे तो रोड में गिर गए जिससे उनके कपड़े खराब हो गए हैं। जिस कारण से वह स्कूल नहीं जा रहे हैं और अब वह स्कूल तभी जाएंगे कहते हैं जब रोड बनेगी हमारे यहां की सरपंच दुर्गेश्वरी आड़े है जो चिचोली में रहती है मार्ग को लेकर हमारे द्वारा तीन चार बार शिकायत की गई है परंतु आज तक कुछ हुआ नहीं है। जब उन्हें बुलाने गए तो घर से भी वह गायब है और फोन भी नहीं उठा रहे हैं इस प्रकार का रवैया हमें पसंद नहीं है कीचड़ लोगों के कपड़े खराब कर रहा है। हम चाहते हैं कि तत्काल सड़क का निर्माण किया जाए क्योंकि इधर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और पंचायत में सभी प्रकार के कार्यों के लिए पैसा रखा हुआ है परंतु कार्य करवाने में लापरवाही बढ़ती जा रही है।

आंगनवाड़ी सहायिका रेखा निकोसे ने बताया कि वह बच्चे लेने के लिए इसी मार्ग से आना-जाना करती है परंतु मार्ग खराब होने के कारण लोग अपने बच्चों को उनके साथ नहीं भेजते हैं जिस कारण से खाली हाथ उन्हें आना पड़ता है। यह मार्ग की स्थिति इतनी खराब है की चप्पल पहनकर इस पर नहीं चल पाते हैं एक बार मैं स्वयं यहां पर गिर चुकी हूं फिसल कर। हम चाहते हैं कि रोड बने इसकी शिकायत हमने करे थे तो उल्टा मुरम दाल दिए हैं जिससे और ज्यादा कीचड़ हो गया है।

छात्र आरव कटरे ने बताया कि वह कक्षा सातवीं में नवेगांव स्कूल में पढ़ाई करते हैं जिस कारण से उन्हें दूसरे मार्ग से जाना होता है। परंतु वहां से काफी कठिनाई होती है लंबा सफर होता है समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और यह जो नजदीक का रास्ता है इसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। हम यही चाहते हैं कि सड़क बनाई जाये।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में सरपंच पति ने बताया कि सड़क की स्थिति हमारे संज्ञान में है बरसात की वजह से सड़क खराब है जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here