कबाड़ी दुकान से बड़ी मात्रा में बिजली के एल्यूमिनियम तार जब्त

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की निशानदेही पर नगर के एक कबाडी़ की दुकान पर छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में बिजली के एल्यूमिनियम तार जब्त किए है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि उनकी विद्युत लाइन से चोरी किया गया यह एल्युमिनियम तार है। जिसे चोरों के द्वारा कबाड़ी में बेच दिया गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा समस्त प्रकार की जानकारी एकत्रित कर जांच की जा रही है। जिसमें जल्द ही पुलिस प्रशासन के द्वारा खुलासा किया जा सकता है।

कोचेवाही अंतर्गत बोटेझरी से हुई थी विद्युत तार की चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचेवाही विद्युत वितरण ३३/११ केव्ही उपकेंद्र कोचेवाही है। इसके माध्यम से कोचेवाही कृषि फ ीडर के ग्राम रमरमा एवं नगझर के बीच विद्युत विभाग के द्वारा किसानों को सुविधा देने के लिए विद्युत लाइन का विस्तार बहुत पहले किया गया था। इसके बाद से यह लाइन प्रारंभ थी परंतु १७ दिसंबर को रात्रि में लगभग १०.३० बजे १० स्पान का तार अज्ञात चोरी एवं ०७ नं. ११ केव्ही पीसीसी भी तोड़े गये थे। जिससे विद्युत विभाग को नुकसान हुआ था यह घटना की जानकारी अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायत से प्राप्त हुई की लंबे समय से उनकी विद्युत लाइन बंद है। जिस पर अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो उनके विद्युत पोल जमीन पर धराशाई पड़े थे और उन विद्युत पोलो से विद्युत तार गायब थे। जिस पर विद्युत विभाग के द्वारा लिखित शिकायत वारासिवनी थाने में शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की थी।

विद्युत विभाग ने चोरी हुये तार का लगाया पता

दरअसल ग्राम कोचेवाही से कुछ माह पूर्व बड़ी मात्रा में एल्यूमिनियम कंडक्टर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। लेकिन समुचित जांच के अभाव शासकीय सामग्री की चोरी से जुड़े इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। वहीं महंगे एल्यूमिनियम कंडक्टर चोरी होने से विभाग के अफ सर बेहद चिंतित थे। जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा पता लगाया और तभी उन्हें एक कबाड़ी दुकान में इसकी सूचना मिली। जहां से उनके द्वारा तार की फ ोटो खींचकर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद सहायक अभियंता वारासिवनी राहुल तूरकर व सहायक अभियंता कटंगी राजीव रंजन की संयुक्त टीम के द्वारा पुलिस के साथ कबाडी़ की दुकान पर छापामार इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

कबाड़ी दुकान में धड़ल्ले से शासकीय सामग्री की हो रही खरीदी बिक्री

नियमित जांच पड़ताल के अभाव में कबाडी की़ दुकानों में इस तरह की शासकीय सामग्रियों की खरीदी बिक्री धड़ल्ले से की जाती है। यही वजह है कि इस काम में लगे आरोपियों को चोरी का माल खपाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और वे लगातार इसी तरह बिजली विभाग के सामानो की चोरी कर उसे कबाडी के यहां बेच देते है और लाखों रुपये की कमाई कर रहे है। यह शातिर चोर बिजली के खंभों में लगे तार भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। जिनकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा वारासिवनी पुलिस थाने में की गई थी। महीनों से लंबित चल रहे चोरी के इस मामले में विद्युत विभाग की मदद से पुलिस को यह अहम कड़ी मिली है। ऐसे में अगर पुलिस इस मामले की सूक्ष्मता से जांच करती है तो इस पूरे गिरोह का पर्दाफ ाश किया जा सकता है।

पुलिस को जानकारी देकर कबाड़ी वाले के यहां छापामार कार्यवाही किया है-राजीव रंजन

कटंगी सहायक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि कुछ महीनो से हम देख रहे थे कि विद्युत विभाग के तार और सामान चोरी हो रहे थे। तो हम लोग लगातार इसकी छानबीन करने में लगे हुए थे और चोरों का पता कर रहे थे। इस संबंध में वारासिवनी थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की कंडक्टर तार चोरी हुए हैं। इसके संबंध में हमें एक लीड़ मिली तो हमने पुलिस को जानकारी देकर कबाड़ी वाले के यहां छापामार कार्यवाही किया है। जिसमें दो क्विंटल करीब कंडक्टर मिले हैं हम यही चाहते हैं कि पुलिस इस पर गंभीरता से कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here