भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनके कमरे का विडियो मीडिया पर आने को लेकर नाराजगी जतायी है। कहा जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति ने विराट के कमरे का यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी कर दिया। यह मामला तब का है जब विराट होटल में नहीं थे।
इस वीडियो में कोहली के पूरे कैमरे को दिखाया गया है। इसमें उनके जूते, किचन और बाकी सामान नजर आ रहा है. कोहली ने वीडियो को निजता का हनन करार दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर काफी खुश होते हैं और मिलने के काफी उत्सुक रहते हैं। मैंने हमेशा इसे सही मान है पर इस प्रकार से किसी की निजता का हनन करन के लिए वीडियो बनाना भयानक है और इसने मुझे अपनी निजता बनाये रखने के बारे में बहुत ज्यादा सोचने पर विवश कर दिया है।’ कोहली ने साथ ही कहा, ‘अगर मैं होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता, तो फिर मैं कहां अपने लिए निजता की अपेक्षा कर सकता हूं? मैं इस तरह का व्यवहार सहन नहीं कर सकता। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन का सामान न समझें।’ वहीं इस वीडियो पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अनुष्का ने ऐसा करने वाले की क्लास भी लगा दी। अनुष्का ने इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले प्रशंसक को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘मैंने पहले भी ऐसी घटना देखी है, जब प्रशंसकों ने बिना कुछ सोचे ऐसी हरकत कर डाली हो, लेकिन ये बहुत बुरा है। कुछ लोग सेलिब्रिटी को देखते हैं और सोचते हैं कि ये तो सेलिब्रिटी है, डील करना पड़ेगा पर आपको समझना होगा कि आप इस गलती का हिस्सा हैं। अगर कोई आपके बेडरूम में घुसकर ऐसा करे तब बताइए आपको कैसा लगेगा।