कला को पहचान दिलाने भटक रहा युवक, कपिल शर्मा शो में जाने का है सपना

0

एक कलाकार के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि यह होती है कि उसकी कला हर जगह जानी और पहचानी जायें। इसी सम्मान के लिये ३० वर्षीय बसंत भलावी दर दर भटक रहा है। बसंत भलावी राजनेता हो या फिर अभिनेता या फिर पशु -पक्षी हर किसी की आवाज बखूबी निकालने में माहिर है। बसंत मूलरू£प से सिवनी के घंसौर का निवासी है जो वारासिवनी अपने निजि कार्यो के लिये आया हुआ था। जिसकी मुलाकात पदमेश न्यूज से हुई तो बसंत भलावी ने चर्चा कर बताया कि वह कभी रिक् शा चलाकर तो कभी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उन्हे ऐसे जौहरी की तलाश है जो उनकी प्रतिभा को पहचाने। श्री भलावी ने बताया कि वह द कपिल शर्मा शो में जायें, वह पिछले ६ सालों में छिंदवाडा में ही रहते है। उन्हे बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था वह शुरू£  से ही हर कलाकार की आवाज की कॉपी करते है। उन्ही की तहर एक्टिंग भी करते है इसके अलावा पशु पक्षी की भी आवाज निकाल लेते है। श्री भलावी ने बताया कि लगभग हर फिल्म के डायलॉग उन्हे जुबानी याद है धाराप्रवाह,सवांद, उम्दा कलाकारी उनमे कुट कुट कर भरी हुई है। श्री भलावी ने बताया कि उन्हे आत्मविश्वास से लबरेज है कि मैने मुम्बई जाकर भी अपनी किस्मत आजमाई। मुम्बई में हास्य अभिनेता अहसान कुरैशी,सुनील पाल, सुरेशअलबेला से भी मुलाकात की लेकिन सफलता नही मिली। इन कलाकारों ने मुझे सिर्फ केवल मेरी कला को शाबाशी दी। श्री भलावनी ने बताया कि पिता के स्वर्गवास के बाद परिवार की जिम्मेदारी मेरे उपर आ गई। परिवार में पत्नि , दो बेटियां, एक बेटा है जब तक मेरी कला को पहचान नही मिल कि जाती तब तक मैं प्रयासरत रहुगां । भगवान ने मुझे भले अमीर नही बनाया लेकिन मुझमें कला दी है। मै ६० तरह की आवाजें निकालने में माहिर हूू। मैने कभी किसी से प्रशिक्षण नही लिया इसके बावजूद मैं सभी हिरो , हिरोइन की आवाज कॉपी कर सकता हूं। श्री भलावी ने बताया कि मेरे अंदर प्रतिभा इस कदर भरी हुई  कि वह किसी भी आवाज को सुनकर चंद मिनट में उसकी कॉपी कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here