बालाघाट/ ग्रामीण थाना अंतर्गत लामता रोड पर स्थित ग्राम तुमड़ीटोला के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक कुलदीप पिता कुंजीलाल बोपचे 25 वर्ष ग्राम मगरदर्रा निवासी को नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप बोपचे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। जिसके परिवार में माता-पिता पत्नी और दो बच्चे हैं। बताया गया है कि 29 सितंबर की शाम 5:00 बजे करीब कुलदीप बोपचे मोटरसाइकिल में समनापुर की ओर से अपने गांव मगरदर्रा जा रहा था। तुमड़ीटोला के पास लामता की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी । कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार कुलदीप बोपचे घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया। किंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार के लोगों ने उसे नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किए हैं।।