बालाघाट/ कीटनाशक दवाई का सेवन करने नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति इसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक नंदलाल पिता चमनलाल उइके55 वर्ष ग्राम चतुरटोला किन्ही थाना किरनापुर निवासी है। कोतवाली पुलिस ने इस व्यक्ति का शव जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। इसका पोस्टमार्टम 19 जून को किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दलाल उइके तीन भाई है और तीनों भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। नंदलाल उइके के परिवार में पत्नी और दो लड़के हैं। नंदलाल उइके किडनी की बीमारी से परेशान रहता था।15 दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। 16 जून को नंदलाल उइके को उसके परिवार वालों ने गोंदिया से इलाज करवा कर घर लाए थे। रात्रि में 8: बजे नंदलाल ने परिवार के साथ खाना खाया और सो गए थे। तभी नंदलाल ने घर में रखी कीटनाशक 505 का सेवन कर लिया और घर वालों को बताया। नंदलाल को उसके भाई छोटे भाई गेंदलाल उइके ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये थी जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 19 जून की शाम को नंदलाल उइके की इस निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मौके की कार्रवाई करने के बाद नंदलाल उइके का शव जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 19 जून को किया जाएगा।










































