कुत्ते की पसंदीदा ‘हड्डी’ जैसा दिखता है ये रहस्यमयी ऐस्टरॉइड, पहली दिखी साफ तस्वीरें

0

हमारा सौरमंडल कई रहस्यों से भरा पड़ा है और इन रहस्यों को सुलझाने के प्रयास खगोल वैज्ञानिक हमेशा करते रहते हैं। काफी प्रयास के बाद खगोल वैज्ञानिकों ने चिली में स्थित वेरी लार्ज टेलीस्कोप की मदद से डॉग बोन एस्टेरॉयड की साफ तस्वीरें लेने में सफलता पाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस रहस्यमयी एस्टेरॉयड Kleopatra की साफ तस्वीरें देखन को मिली है। Kleopatra Asteroid पर शोध करने वाले खगोल वैज्ञानिक फ्रैंक मार्चिस ने कहा कि हमारे सौर मंडल में ये अभी तक का ज्ञात सबसे अनोखा ऑब्जेक्ट है।

कुत्ते की पसंदीदा हड्डी जैसा दिखता है Kleopatra Asteroid

वैज्ञानिकों को Kleopatra Asteroid की जो तस्वीरें मिली हैं, उसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है क्योंकि इसका आकार ‘डॉग बोन’ के आकार का है। सबसे बड़ी हैरनी की बात ये है कि Kleopatra Asteroid के दो चांद भी हैं। अब वैज्ञानिक इस बात को लेकर शोध में जुटे हैं कि आखिर Kleopatra Asteroid और इस दोनों चांद साथ में कैसे आ गए।

डॉग बोन जैसा ऐस्टरॉइड

1880 में खोजा गया था Kleopatra Asteroid

Kleopatra Asteroid की खोज खगोल वैज्ञानिकों ने बहुत पहले साल 1880 में ही कर ली थी। Kleopatra मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच एस्टेरॉइड बेल्ट में चक्कर लगा रहा है। कुछ दशक पहले ही शोध में यह पता चला कि Kleopatra के दो चांद हैं। साल 2008 में खगोल वैज्ञानिक मार्चिस और उनके साथियों ने Kleopatra के दोनों चांद देखे थे। मिस्र की मशहूर महारानी Kleopatra के बच्चों के नाम पर Alex Helios और Cleo Selene नाम पर इन दोनों का नाम दिया गया था।

धरती से 20 करोड़ मील दूर है Kleopatra Asteroid

खगोल वैज्ञानिकों ने Very Large Telescope के Spectro-Polarimetric High-contrast Exoplanet Research (SPHERE) की मदद से हाल ही नया डेटा मिला है। SPHERE ने धरती से करीब 20 करोड़ मील दूर स्थित Kleopatra और उसके दोनों चंद्रमा की साफ-साफ तस्वीरें ली हैं। SPHERE में हाई-पावर अडैप्टिव ऑप्टिक्स सिस्टम भी लगा है, जो धरती के वायुमंडल के कारण धुंधली वाली तस्वीरों को साफ कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here