‘केबीसी 16’ के सेट पर पहुंचे अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीरें, कहा- सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगातार चल रही शूटिंग

0

अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले शो’कौन बनेगा करोड़पति 16′ की शूटिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। अमिताभ बच्चन इस शो की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं और अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरों के साथ अपना शेड्यूल भी बताया है। अमिताभ ने बताया है कि शो के सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगातार काम कर रहे हैं।

81 साल की उम्र में अमिताभ काम के मामले में आज के नए सितारों को मात देते हैं। फिल्मों के साथ-साथ टीवी रिएलिटी शो के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘निकले थे काम पे अपनी गाड़ी से, रूप स्वरूप हुआ लोगों की जिम्मेदारी से। खेल होने जा रहा है नए सीजन का, स्नेह प्यार बना रहे EF परिवार का।’

‘सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगातार काम चल रहा है’

उन्होंने आगे लिखा, ‘सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगातार काम चल रहा है बिना किसी ट्रेडिशनल ब्रेक के। कार में लंच किया। घर पहुंचकर IPL मैच इंजॉय किया।

तस्वीरों में अमिताभ ब्लैक सूट-बूट में दिख रहे हैं

इन तस्वीरों में अमिताभ ब्लैक सूट-बूट में दिख रहे हैं। हाल ही में ‘केबीसी’ का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था। इस प्रोमो में में अमिताभ बच्चन इमोशनल स्पीच देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा- हर आरंभ का अंत तय है, मगर अपनों के प्यार में जो आनंद है…तो हर अंत के बाद शुभारंभ निश्चित है। इस वीडियो में कहा गया है कि लोगों की डिमांड पर अमिताभ एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here