कोतवाली पुलिस को राजस्थान के एक युवक युवती बस स्टैंड में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए मिले

0

कोतवाली पुलिस को बीती रात बस स्टैंड में राजस्थान के एक युवक और युवती संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए मिले ।दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने राजस्थान से भागकर मध्यप्रदेश के बालाघाट पहुंचना बताया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया है। राजस्थान से एक पुलिस टीम बालाघाट रवाना की गई है। युवक प्रधान सिंह पिता नरवर सिंह सोंधिया 26 वर्ष और यह युवती 23 वर्ष , राजस्थान के झालावाड़ जिला में आने वाले पंडासलई के रहने वाले और दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताये गये है।

मिली जानकारी के अनुसार इस युवती का मायका झालावाड़ जिले में आने वाले नंदपुर का है। जिसका विवाह 13 साल की उम्र में ही गुमान सिंह सोंधिया के साथ हुआ था। जब यह युवती 16 साल की हुई। तब उसे ससुराल ला लिया गया था और उसके बाद वह अपने ससुराल में ही रहने लगी थी । बताया गया है कि इस युवती के ससुराल में उसकी सास और पति है और 2 बीघा जमीन है। यह भी बताया जा रहा है कि इस युवती को उसका पति शराब पीकर मारता पीटता था। इस दौरान इस युवती के मोहल्ले के रहने वाले प्रधान सिंह सोंधिया जो कि एक ट्रैक्टर चालक है उसके साथ प्रेम संबंध बन गए। 3 दिन पहले ही यह युवती इस युवक प्रधान सिह के साथ घर से फरार होकर ट्रेन से नागपुर पहुंचे और 23 मई की रात्रि दोनों नागपुर से बस में बालाघाट पहुंचे थे। रात्रि 12:00 बजे के बाद जब कोतवाली पुलिस रात्रि कालीन गस्त मे थी तब दोनों युवक युवती बस स्टैंड के पास संदिग्ध स्थिति में कोतवाली पुलिस को मिले। दोनों को कोतवाली लाने के बाद पूछताछ करने पर दोनों ने राजस्थान से भागकर बालाघाट पहुंचना बताये। कोतवाली पुलिस द्वारा राजस्थान के जिला झालावाड़ पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि इस युवती के संबंध में गंगधार पुलिस थाना में गुम इंसान कायम किया गया है। और वहां की पुलिस इस युवती की खोजबीन कर रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा संपर्क करने पर वहां की पुलिस टीम युवती को लेने के लिए बालाघाट आने निकल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here