वारासिवनी सिविल अस्पताल में 9 जून को कोपे के ग्रामीणों के द्वारा एक महिला को भर्ती करवाया गया। जिनके द्वारा ग्राम के सरपंच पर उक्त महिला से मारपीट करने का आरोप लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ग्राम सरपंच लक्ष्मण आचरे अपने मजदूरों के साथ ग्राम में किये गये अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने के लिए निकला था। जिसके द्वारा फगुलाल सोनेकर के घर की बाड़ी में रखी लकड़ी को हटाने के संबंध में चर्चा की गई और इसी दौरान विवाद होने पर धनवंता सोनेकर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। जिसे ग्रामीणों के द्वारा वारासिवनी सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पद्मेश से चर्चा में घायल के पति का फगुलाल सोनेकर ने बताया कि वह अपने घर में पेड़ पर चढ़ा हुआ था तभी गांव का सरपंच अपने साथ महिलाओं को लेकर आया और हमारी बॉडी जहां पर अतिक्रमण है वहां से रोड निकाले हैं ऐसी जानकारी देकर रखी हुई लकड़ी को हटाने के लिए कहां। जिस पर मेरी पत्नी श्रीमती धनवंता सोनेकर के द्वारा कहा गया कि 2 दिन में वह लकड़ी हटा लेंगे जिस पर उनके द्वारा विवाद कर सरपंच और उसके साथ आई महिला व अन्य लोगों के द्वारा मेरी पत्नी के साथ मारपीट की गई। जिसमें वह बेहोश हो गई थी जिसे अस्पताल में लाकर भर्ती किए हैं हम चाहते हैं कि सरपंच पर कार्यवाही हो।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि उक्त लोगों के द्वारा झूठे आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं है मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। जो घटना बता रहे हैं उस दौरान में उपस्थित ही नहीं था वर्तमान में मैं ग्रामीणों के साथ पंचायत में बैठा हूं जिन्होंने मुझे घटना की जानकारी दी है।