कोविड के बाद जब शुरू होगा आईपीएल, तो इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

0

आईपीएल 2021 का बायो-बबल भेदकर कोरोना वायरस से कुछ खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को संक्रमित कर दिया है, जिसकी वजह से मंगलवार को आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला ले लिया गया। अब टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा इसका तो पता नहीं लेकिन स्थिति जब सामान्य होगी, तब ये प्रतिष्ठित लीग दोबारा शुरू जरूर होगी। अब तक टूर्नामेंट में 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और बाकी मुकाबलों का फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे।

जब खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे तब शायद कुछ विदेशी खिलाड़ी मौजूद हों और कुछ नहीं। कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट बीच में छोड़कर स्वदेश जाने का फैसला किया, जबकि टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी भारत से बाहर जा रहे हैं। वो तो समय ही बताएगा कि कौन फिर से जुड़ेगा और कौन नहीं लेकिन जब भी टूर्नामेंट शुरू होगा, एक बार फिर सर्वाधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने वालों की और सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) चटकाने वाले खिलाड़ियों की रेस शुरू हो जाएगी। यही होंगे वो 10 खिलाड़ी जिन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। शीर्ष-5 बल्लेबाज और शीर्ष-5 गेंदबाज। 

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप की रेस (TOP-5 BATSMAN)

  1. शिखर धवन (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) : 8 मैचों में 380 रन (3 अर्धशतक)
  2. केएल राहुल (पंजाब किंग्‍स) : 7 मैचों में 331 रन (4 अर्धशतक)
  3. फाफ डु प्‍लेसिस (सीएसके) : 7 मैचों में 320 रन (4 अर्धशतक)
  4. पृथ्‍वी शॉ (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) : 8 मैचों में 308 रन (3 अर्धशतक)
  5. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) : 7 मैचों में 277 रन (1 शतक)

आईपीएल 2021 में पर्पल कैप की रेस (TOP-5 Bowler) 

  1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 7 मैचों में 17 विकेट
  2. आवेश खान (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) : 8 मैचों में 14 विकेट
  3. क्रिस मॉरिस (राजस्‍थान रॉयल्‍स) :7 मैचों में 14 विकेट
  4. राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस) : 7 मैचों में 11 विकेट
  5. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 7 मैचों में 10 विकेट

इन 10 खिलाड़ियों में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ी हैं- फाफ डु प्लेसिस, क्रिस मॉरिस और राशिद खान। टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर इन तीनों की वापसी की पूरी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here