IPL 2021: आखिर दोबारा कब शुरू होगा टूर्नामेंट? क्‍या यूएई में करा सकते हैं आधा आईपीएल

0

आईपीएल 2021 अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित हो गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्राथमिकता सभी भागीदारों की सुरक्षा है। अधिकारी भी कह चुके हैं कि वह शेष मैच आयोजित कराने के विकल्‍प खोज रहे हैं, जिसमें सितंबर महीने में इसके आयोजन की संभावित विंडो है। आईपीएल 2021 सीजन 29 मैच के बाद स्‍थगित हुआ।

अब अगर आईपीएल 2021 दोबारा आयोजित होता है तो 31 मुकाबले खेले जाने रहेंगे। बहरहाल, सितंबर में तारीख के अलावा प्रतियोगिता कहां आयोजित कराई जाएगी, ये भी चिंता का विषय रहेगा। क्रिकबज से बातचीत करते हुए आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2021 को आयोजित कराने के लिए संभावित विंडो खोजने में संबंधित पार्टियां जुटी हुई हैं।

पटेल ने कहा, ‘अब हमें एक विंडो पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अगर हमें एक विंडो मिलती है, तो हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। हमें देखना होगा कि क्‍या सितंबर में इसे आयोजित कराने की संभावनाएं हैं। हमें आईसीसी और अन्‍य बोर्ड की योजनाओं की जांच करने की जरूरत है।’ सितंबर में दोबारा टूर्नामेंट शुरू होने का मतलब है कि भारतीय खिलाड़‍ियों को टी20 विश्‍व कप से पहले अभ्‍यास मिल जाएगा। इस साल टी20 विश्‍व कप 18 अक्‍टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा। कुछ सप्‍ताह में स्‍थान को लेकर निर्णायक फैसला आने की उम्‍मीद है।

क्‍या भारत कर पाएगा टी20 विश्‍व कप की मेजबानी?

इसका मतलब होगा कि बीसीसीआई के पास आईपीएल 2021 सीजन पूरा करने के लिए एक महीने से कम का समय होगा, जिसमें पृथकवास की जरूरतें और बायो-बबल पाबंदी शामलि होंगी। एक और पहलु यह भी है कि भारत का इंग्‍लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्‍म होगा। भारत टी20 विश्‍व कप का आयोजन करना चाहता है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने आईसीसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वह अलग स्‍थान चुने। आईसीसी यूएई को बैकअप के रूप में लेकर चल रहा है।फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने स्‍वीकार किया कि बीसीसीआई और आईपीएल सितंबर विंडो में इसके आयोजन पर ध्‍यान दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, ‘सितंबर विंडो पर ध्‍यान दिया जा रहा है। तब तक भारत-इंग्‍लैंड सीरीज पूरी हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी20 विश्‍व कप की तैयारी में होंगे। उस छोटी विंडो पर जांच की जा रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here