भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अच्छे दिन आ गए हैं। लगातार प्रमोशन की बेला चल रही है। अंग्रेजी कैलेंडर के आखिरी दिन मंगलवार को कई पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। एमपी गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यानि एडीजी के पद पदोन्नत किया है। वहीं, चार डीआईजी का प्रमोशन आईजी और चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों का प्रमोशन डीआईजी पद के लिए किया गया है।
फील्ड में पदस्थ छिंदवाड़ा और चंबल रेंज के डीआईजी को भी आईजी बनाया गया है। डीआईजी बनने वालों में धार, अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को एक जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पद पदोन्नत किया है। सिंह अभी पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी बनने के बाद भी वे इसी पद पर कार्य करते रहेंगे।
जानें कौन हैं सचिन अतुलकर
वहीं, 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। वे पुलिस विभाग के स्मार्ट अफसर माने जाते हैं। वे अपने काम के साथ साथ फिटनेस और लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। वे साल 2007 मात्र 23 साल की उम्र में आईपीएस अफसर बन गए थे। वे साल 2008 के बाद से इंदौर, भोपाल, उज्जैन और सागर जैसे अन्य जिलों के एसपी भी रह चुके हैं।










































