नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वो एक छोटी बच्ची के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एलन मस्क के साथ दिख रही बच्ची उनकी बेटी है और उसने कैंसर को मात दी है। हालांकि जब सजग की टीम ने इस दावे की पड़ताल की तो वायरल दावा फर्जी निकला।
क्या है यूजर्स का दावा?
सोशल मीडिया पर @elonmuskADO नाम के यूजर ने मस्क और एक बच्ची की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरी बेटी पिछले पांच सालों से कैंसर से जूझ रही थी और आज वह कैंसर मुक्त है!कृपया उसे प्यार भेजें।